top of page

श्रीगंगानगर साड़ी की दुकान में आग:पड़ोसियों ने धुआं देख दी सूचना ।

शहर के दयानंद मार्ग पर रविवार सुबह साड़ियों की दुकान की ऊपर की मंजिल पर आग लग गई। आग से बड़ा नुकसान नहीं हुआ। संभवत: आग ऊपरी मंजिल पर सोलर प्लेट्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसे समय रहते काबू कर लिया गया। आग विशाल साड़ी सेंटर में लगी। शॉप के मालिक विशाल कुमार और सुमन कुमार शनिवार रात को दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह ग्यारह पड़ोसियों ने दुकान की छत पर से धुआं उठता देखा। इस पर उन्होंने दुकान मालिक विशाल कुमार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विशाल ने इसके बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद ऊपरी मंजिल पर आग को काबू कर लिया।

साड़ी की दुकान में आग:पड़ोसियों ने धुआं देख दी सूचना, फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में पाया काबू


श्रीगंगानगर42 मिनट पहले

श्रीगंगानगर में दयानंद मार्ग स्थित विशाल साड़ी जहां आग लगने की वारदात हुई। - Dainik Bhaskar

श्रीगंगानगर में दयानंद मार्ग स्थित विशाल साड़ी जहां आग लगने की वारदात हुई।

शहर के दयानंद मार्ग पर रविवार सुबह साड़ियों की दुकान की ऊपर की मंजिल पर आग लग गई। आग से बड़ा नुकसान नहीं हुआ। संभवत: आग ऊपरी मंजिल पर सोलर प्लेट्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसे समय रहते काबू कर लिया गया। आग विशाल साड़ी सेंटर में लगी। शॉप के मालिक विशाल कुमार और सुमन कुमार शनिवार रात को दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह ग्यारह पड़ोसियों ने दुकान की छत पर से धुआं उठता देखा। इस पर उन्होंने दुकान मालिक विशाल कुमार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विशाल ने इसके बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद ऊपरी मंजिल पर आग को काबू कर लिया।



आग लगने की घटना के बाद दुकान के सामने मौजूद लोग।

आग लगने की घटना के बाद दुकान के सामने मौजूद लोग।


सोलर इन्वर्टर से लगी आग

दुकान में सोलर इन्वर्टर लगे हुए हैं। छत पर इन्हीं में स्पार्क हुआ और इसने आग पकड़ ली। इससे छत पर से धुआं नजर आने लगा। छत पर धुआं दिखते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।


टल गया बड़ा हादसा

दुकान में सोलर इन्वर्टर लगे हुए हैं। छत पर इन्हीं में स्पार्क हुआ और इसने आग पकड़ ली। इससे छत पर से धुआं नजर आने लगा। छत पर धुआं दिखते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। फायर ब्रिगेड के अनुसार दोपहर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

 
 
 

Recent Posts

See All
राजकुमारी का स्वयंवर

एक #राजा की बेटी का स्वयंवर था। #बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का #पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए...

 
 
 

Kommentare

Mit 0 von 5 Sternen bewertet.
Noch keine Ratings

Rating hinzufügen

Subscribe Form

Thanks for submitting!

©2020 by RS NEWZ. Proudly created with Wix.com

bottom of page