टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में 500 से अधिक विकेट और बल्लेबाज के रूप में छह शतक! यह अपने आप में इतना बड़ा रिकार्ड है जिसके टूटने की संभावना दूर दूर तक नहीं दिखती। 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में बस दो ही ऐसे हैं जिन्होंने शतक भी लगाया है। वह भी केवल एक... वे हैं ब्रॉड और अपने कुंबले। अश्विन यहाँ बहुत बड़े हो जाते हैं, बहुत बड़े...
वैसे यह बात भी कम मजेदार नहीं कि टेस्ट शतक के मामले में अश्विन महानतम कप्तानों में से एक धोनी की बराबरी कर चुके। बैटिंग के मामले में धोनी और अश्विन की कोई तुलना हो ही नहीं सकती, पर क्रिकेट के कुछ रिकार्ड बिल्कुल उलट पुलट होते हैं।
38 वर्ष के हो चुके अश्विन अब जैसे एक्स्ट्रा इनिंग खेल रहे हैं। उनके साथ के अधिकांश खिलाड़ियों ने कब का सन्यास ले लिया। भारत की ओर से इतनी आयु तक खेलने वाले क्रिकेटर कम ही रहे हैं। कुंबले, हरभजन या कपिल भी इतना नहीं खेल सके। अश्विन अब भी फिट हैं और शानदार खेल रहे हैं। यह देख कर लगता है कि वे अभी साल दो साल खेल जायेंगे। तो इन दो वर्षों में अभी बहुत सारे रिकॉर्ड बनने और बिगड़ने वाले हैं।
Comments