भारत के इस गांव में पांच दिन तक कपड़े नहीं पहनतीं महिलाएं, इस वजह से करती हैं ऐसा
- RS NEWZ
- Sep 27, 2024
- 1 min read
हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी के पिणी गांव में हर साल सावन के महीने में महिलाएं पांच दिनों तक कपड़े नहीं पहनतीं. इस परंपरा के पीछे एक रोचक कहानी है:
मान्यता है कि बहुत पहले इस गांव में राक्षसों का आतंक था.
एक दिन 'लाहुआ घोंड' नाम के देवता यहां आए और राक्षसों का वध किया.
ये राक्षस गांव की सुंदर और सजी-धजी महिलाओं को उठाकर ले जाते थे.
देवताओं ने राक्षसों का वध करके महिलाओं को बचाया.
इसके बाद से ही देवता और राक्षस के बीच चले युद्ध के समय के पांच दिन महिलाएं कपड़े नहीं पहनतीं.
मान्यता है कि अगर महिलाएं कपड़े पहनकर सुंदर दिखेंगी, तो आज भी राक्षस उन्हें उठाकर ले जा सकते हैं.
इस परंपरा का पालन न करने से कोई बुरी घटना घट सकती है.
ऐसा करने पर देवता नाराज़ हो जाएंगे और नुकसान कर देंगे.
इस परंपरा के दौरान, पुरुषों को शराब और मांस का सेवन नहीं करना होता. इन पांच दिनों में गांव में बाहरी लोगों के आने की भी मनाही होती है.

Comments