top of page

दिल्ली में 7 साल बाद दीपावली पर हवा सबसे अच्छी: लगातार दूसरे दिन AQI 250 से कम

दिल्ली के लोगों ने 7 साल बाद दीपावली के दिन सबसे अच्छी हवा में सांस ली। रविवार (12 नवंबर) को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 202 रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2022 में दीपावली के दिन दिल्ली में AQI 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।


दिल्ली में 9 और 10 नवंबर को बारिश के बाद प्रदूषण करीब 50 फीसदी कम हो गया है। लगातार दो दिनों से दिल्ली में AQI 250 से कम है। शनिवार (11 नवंबर) को AQI 219 था। बारिश से पहले 9 नवंबर को दिल्ली का AQI 437 दर्ज किया गया था।


हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दीपावली के बाद दिल्ली की हवा फिर से खराब होगी। इसको लेकर दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने 11 नवंबर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली सरकार ने दीपावली, वर्ल्ड कप मैच और छठ के दौरान पटाखों पर बैन लगाया है।


हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों को मॉर्निंग इवनिंग वॉक, दौर या किसी तरह के फिजिकल एक्सरसाइज ना करने की सलाह दी है। इसके अलावा धूम्रपान न करने, बंद परिसरों में मच्छर भगाने वाली कॉइल या अगरबत्ती न जलाने के लिए भी कहा गया है।


दिल्ली में 'दीया जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान की घोषणा


दीपावली के बाद प्रदूषण बढ़ने की आशंका को लेकर दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर को 'दीया जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान की घोषणा की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पटाखों से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इसीलिए पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री पर सरकार ने पूरी तरह बैन लगाया है। दीपावली दीयों का त्योहार है, दीये जलाकर त्योहार मनाएं लेकिन पटाखे ना फोड़ें।


प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाए...


• दिल्ली से बाहर रजिस्टर्ड ओला-उबर सहित ऐप बेस्ड दूसरी टैक्सियों की एंट्री पर बैन है। राज्य में सिर्फ दिल्ली रजिस्टर्ड ऐप बेस्ड टैक्सियां की चलाने की अनुमति है।

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी है। सड़क, हाईवे, फ्लाइओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन समेत सभी तरह के डेवलपमेंट गतिविधियों पर भी रोक है।


जरूरी सामान ला रहे डीजल ट्रकों और LNG, CNG, इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर सभी ट्रकों की एंट्री बंद है। BS-3 कैटेगरी वाले पेट्रोल और BS-4 कैटेगरी वाले डीजल वाहन भी प्रतिबंधित है।


दिल्ली में पटाखों पर बैन है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीपावली के बाद वर्ल्ड कप मैच और छठ के दौरान भी दिल्ली पुलिस को निगरानी रखने का निर्देश दिया है।


दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक सर्दी की छुट्टियां कर दी गई हैं। हर साल दिसंबर-जनवरी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन होता था।


दिल्ली सरकार के मंत्रियों को प्रदूषण के खिलाफ ग्राउंड लेवल पर काम करने को कहा गया है। सभी मंत्री दिल्ली के अलग-अलग जिलों में निगरानी करेंगे।


दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने के फैसले पर रोक दिल्ली में दीपावली के अगले दिन यानी 13 से 20 नवंबर तक लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम पर फिलहाल दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 10 नवंबर को कहा कि बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। दीपावली के बाद एयर क्वालिटी का रिव्यू किया जाएगा। हवा की स्थिति बिगड़ी तो ऑड-ईवन स्कीम सकती है। शुरू की जा


बारिश का असर कम हुआ तो आर्टिफिशियल बारिश होगी


गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली में बारिश का असर कम हुआ तो कृत्रिम बारिश यानी आर्टिफिशियल बारिश कराने पर भी विचार होगा। प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 21-22 नवंबर को दिल्ली में पहली बार आर्टिफिशियल बारिश का प्लान तैयार किया है। इसके लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 8 नवंबर को IIT कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की थी।


दिल्ली सरकार ने कहा कि आर्टिफिशियल बारिश का


पूरा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी। अगर केंद्र,


दिल्ली सरकार के फैसले को सपोर्ट करता है तो पहली


कृत्रिम बारिश 20 नवंबर तक कराई जा सकती है।


हालांकि, IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने


कल कहा था कि आर्टिफिशियल बारिश का असर सिर्फ


दो हफ्तों तक रहता है। प्रदूषण कम करने के लिए यह


स्थायी तरीका नहीं है।


दिल्ली में GRAP-IV लागू


बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में 5 नवंबर से GRAP का चौथा स्टेज लागू है। इसके तहत कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सब्जी, फल, दवा जैसे जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित है।


किसी जगह पर GRAP-IV तब लगाया जाता है, जब वहां का AQI लास्ट स्टेज यानी 450-500 के बीच पहुंच जाता है। दिल्ली में GRAP-IV लागू होने के साथ ही GRAP-I, II और III के नियम भी लागू हैं। इनके तहत गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन वर्क, BS-3 कैटेगरी वाले पेट्रोल और BS-4 कैटेगरी वाले डीजल, चार पहिया वाहनों पर बैन है।


दिल्ली में 14 दिन बाद AQI 300 से कम: आज 219, प्रदूषण में 50% की कमी; ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी सबसे बेहतर


दिल्ली-NCR में 10 नवंबर को हुई बारिश के बाद हवा में प्रदूषण कम हुआ है। पूरे दो हफ्ते बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के कम दर्ज किया गया। शनिवार (11 नवंबर) को दिल्ली का ओवरऑल AQI 219 रहा। हालांकि, एयर क्वालिटी अब भी बहुत खराब है।

 
 
 

Recent Posts

See All
राजकुमारी का स्वयंवर

एक #राजा की बेटी का स्वयंवर था। #बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का #पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए...

 
 
 

Commenti

Valutazione 0 stelle su 5.
Non ci sono ancora valutazioni

Aggiungi una valutazione

Subscribe Form

Thanks for submitting!

©2020 by RS NEWZ. Proudly created with Wix.com

bottom of page