top of page

एक और परीक्षा रद्द ?

NEET विवाद के बीच अब UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 18 जून को ही NET की परीक्षा हुई थी. UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है. परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इसे रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट कराती है. जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच केंद्र सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपी है.


UGC NET की परीक्षा देशभर की यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है. 317 शहरों के 1205 सेंटरों में मंगलवार को यह परीक्षा हुई थी. कुल 9 लाख 9 हजार 508 छात्र-छात्राओं ने NET की परीक्षा दी थी.


सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. यह दोहराया गया है कि जो भी व्यक्ति/संगठन इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


NEET को लेकर विवादों में घिरी है NTA

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहले से ही NEET परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर विवादों में घिरी है. देशभर में NEET UG 2024 में गड़बड़ी को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार छात्र-छात्राओं ने याचिकाएं दायर की थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में NTA को दो हफ्तों का नोटिस भी जारी किया है. अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी


NTA ने जारी किया बयान

NTA ने कहा, "परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी जाए. नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही CBI इस मामले की जांच करेगी."


इसबार CBT नहीं, पेन-पेपर मोड में हुई थी परीक्षा

इस बार UGC NET के 83 विषयों की परीक्षा एक ही दिन दो शिफ्टों में हुई. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी. दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी.


इससे पहले UGC NET का एग्जाम ऑनलाइन CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता था. ये बदलाव इसलिए किया गया, ताकि सभी विषय और सभी सेंटरों पर परीक्षा एक ही दिन में कराया जा सके.

 
 
 

Recent Posts

See All
राजकुमारी का स्वयंवर

एक #राजा की बेटी का स्वयंवर था। #बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का #पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए...

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

Subscribe Form

Thanks for submitting!

©2020 by RS NEWZ. Proudly created with Wix.com

bottom of page