top of page
Writer's pictureRS NEWZ

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ व एमडी पद से दिया इस्तीफा

एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ व एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह कोटक महिंद्रा बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा जॉइंट एमडी दीपक गुप्ता अंतरिम व्यवस्था के तहत 31 दिसंबर तक बैंक के नए एमडी व सीईओ होंगे।


Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से दिया इस्तीफा


उदय कोटक (Uday Kotak) ने शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया। अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक की जगह अब, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि बैंक को अभी इसके लिए आरबीआई और मेंबर्स ऑफ बैंक से मंजूरी लेना बाकी है


उदय कोटक (Uday Kotak) ने शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया। बैंक ने शनिवार 2 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में ये जानकारी दी। अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक की जगह अब, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि बैंक को अभी इसके लिए आरबीआई और मेंबर्स ऑफ बैंक से मंजूरी लेना बाकी है।


हालांकि, उदय कोटक बैंक के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में उसके साथ बने रहेंगे। बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हो रहा था।


उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को लिखे एक लेटर में कहा, "मैं इस शानदार कंपनी का फाउंडर, प्रमोटर और महत्वपूर्ण शेयरधारक होने के नाते एक अकेले स्थान पर खड़ा हूं। इस बदलते समय में, मैं आने वाले सालों में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाले भारत की कल्पना करता हूं।"


4 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page