Suhani Bhatnagar Death: नहीं रहीं 'दंगल' की छोटी बबीता, एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन
- RS NEWZ
- Feb 17, 2024
- 1 min read

आमिर खान की फिल्म दंगल में युवा बबीता फोगट की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का आज शनिवार, 17 फरवरी को निधन हो गया है।
'बापू सेहत के लिए, तू तो हानिकारक है...' ये गाना तो आपने सुना ही होगा. फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की छोटी बेटी यानी बबीता फोगाट का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. 19 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. सुहानी भटनागर के निधन की खबर से परिवार और दोस्त ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं. एक्ट्रेस ने छोटी सी जिंदगी में बड़े सपने देखे थे. लेकिन, उन्हें पूरा नहीं कर सकी और दुनिया को अलविदा कह गई.
गलत ट्रीटमेंट ने ली जान
जानकारी के मुताबिक, कुछ वक्त पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी थी. उनके पैर में हुए फ्रैक्चर के लिए उन्होंने ट्रीटमेंट करवाई. उनकी दवाइयों से उन्हें साइड इफेक्ट होने लगे. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. सुहानी काफी वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में काफी वक्त से एडमिट थीं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में होगा.
Comments