top of page
Writer's pictureRS NEWZ

December 2023 Rule Change:

1 दिसंबर 2023 से थोक में सिमकार्ड नहीं खरीद सकेंगे. इसके अलावा बिना केवाईसी पूरी किए कोई भी व्यक्ति सिम कार्ड की बिक्री नहीं कर पाएगा. नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर जुर्माना और सजा हो सकती है.


निष्क्रिय UPI आईडी होंगी बंद


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफर इंडिया ने थर्ड पार्टी एप्स को निर्देश दिया है कि उन यूपीआई को बंद किया जाए, जिनके जरिए पिछले 1 साल से कोई क्रेडिट या डेबिट नहीं हुआ है. इसके बाद एप्स, यूपीआई आईडी और उससे जुड़े बैक नंबर वैरिफाई करेंगे. थर्ड पार्टी एप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह काम 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा.



पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जरूरी


राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारियों ( 80 वर्ष के अधिक आयु) को पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. इस काम के लिए डेडलाइन 30 नवंबर 2023 तक की है.


मुफ्त में करा सकते हैं आधार अपडेट


अगर आपने पिछले 10 वर्षों में आधार की डिटेल को अपडेट नहीं किया है तो इसे काम को मुफ्त में कराने का मौका है. 14 दिसंबर तक फ्री में आधार अपडेट कराया जा सकता है.



LPG सिलेंडर कीमतें


महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में इनकी कीमतों में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है.

1 view0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page