top of page
Writer's pictureRS NEWZ

Asia Cup 2023: पाकिस्तान, खाली स्टेडियम में हो रहा मैच, तस्वीरें वायरल

एशिया कप 2023 का आगाज आज से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ हो चुका है।


एशिया कप 2023 का आगाज आज से घरेलू टीम पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ हो चुका है। मुल्तान में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि 15 साल बाद पाकिस्तान में एशिया कप खेला जा रहा है।


हालांकि, मुकाबले के दौरान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी कम नजर आई। कह सकते हैं कि पूरा स्टेडियम खाली ही दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम की कुर्सियां खाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई सालों के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन दर्शक न के बराबर पहुंचे हैं।


मेजबान टीम ने अभी तक दर्शकों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा नहीं शेयर किया है, लेकिन जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उसमें स्टेडियम खाली दिखाई दे रहा है।


मुकाबले की बात करें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की अपेक्षा कमजोर नेपाल टीम पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में खेल रही है और उसने शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत से टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया और नंबर-1 वनडे टीम बनी। बाबर आजम एंड कंपनी का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और एशिया कप में भी वह अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। नेपाल के बाद पाकिस्तान का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

2 views0 comments

Komentarai

Įvertinta 0 iš 5 žvaigždučių.
Kol kas nėra įvertinimų

Pridėti vertinimą
bottom of page